Resume और CV मे क्या अंतर है । Difference Between CV and RESUME Explained / CV vs Resume

Resume और CV

आज के डेट में हर स्टूडेंट एक अच्छी जॉब चाहता है ऐसी जॉब जिसमें उसको अच्छी सैलरी मिले और जॉब भी उसके पसंद का हो लेकिन भैया जॉब मिला अब आसान न रहा एक अच्छी जॉब के लिए पहले दिन होता है इंटरव्यू और उसके लिए सबसे जरूरी होता है आपका रिज्यूमे या सीवी 90 परसेंट छात्र रिज्यूमे और सीवी में हमेशा कंफ्यूज रहते हैं वह सोचते हैं पर्सनल इंफॉर्मेशन एजुकेशनल क्वालीफिकेशन यह तो दोनों में रहता है तो आखिर अंतर है कहां ऐसे स्टूडेंट बिना सोचे समझे किसी का भी रिज्यूम का फॉर्मेट उठाते हैं और अपना डिटेल्स ऐड करते हैं और चलते हैं इंटरव्यू देने अब इन जनाब से यह पूछा जाए कि इंटरव्यू अनिल से मांगा क्या है रिज्यूम यह सीवी तो दोस्तों आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आपको बताने जा रहा हूं सीवी और रिज्यूम में क्या अंतर है सीवी का मतलब होता है करिकुलम विटाई यह एक लैटिन शब्द है करिकुलम विटाई का मतलब होता है कोर्स ऑफ लाइफ सीबी में आपका फुल इंट्रोडक्शन होता है जिसमें आपका क्वालिफिकेशन प्रीवियस जॉब का डिटेल्स आपका एजुकेशन आपका स्किल आपका इंटरेस्ट आपका और आपका जो भी लाइफ का अचीवमेंट है वह इस में लिखे जाते हैं
जबकि रिज्यूमे में आप अपना इंट्रोडक्शन ब्रीफ में देते हैं इसमें आप उतना इंफॉर्मेशन और स्किल बताते हैं जितना कि आपको उस जॉब के लिए रेलीवेंट हो फ्रिज में बेसिकली उनके लिए होता है जो प्रेशर है जो अभी अभी कॉलेज से पास आउट किए हैं या फिर जिनके वर्क एक्सपीरियंस बिल्कुल कम होता है जबकि इसके विपरीत करिकुलम विटाई यानी किसी सीवी वह लोग यूज़ करते हैं जिनके पास वर्क एक्सपीरियंस ज्यादा होता है और वह कई कंपनियों में काम किए हुए होते हैं इसलिए वह सीवी को यूज करते हैं रिज्यूमे वैसे तो सिंगल पेज का होना चाहिए लेकिन आपका वर्क एक्सपीरियंस एजुकेशनल क्वालीफिकेशन ज्यादा है तो इसे दो पेज में लिख सकते हैं यही सीवी 3 से 10 पेज का होता है क्योंकि हमें इसमें वर्क एक्सपीरियंस एजुकेशनल क्वालीफिकेशन को डिस्क्राइब के लिखना होता है हमें अपने रिज्यूम या फिर सीवी को सरल यानी कि सिंपल लैंग्वेज में लिखना चाहिए उसके अंदर जिस भी फोन को यूज कर रहे हैं सदा एक जैसे ही रखें इसके बाद में उसमें कोई भी ऐसा वर्ड यूज ना करें जिसके बारे में आपको कुछ भी ना पता हो केवी किसी भी कंपनी का एचआर आपसे कई गुना ज्यादा तेज होता है सिंपल तरीके से सीरिया रिज्यूम कैसे बनाया जाता है इसके ऊपर ऑलरेडी वीडियो बना चुके हैं सीखने के लिए अभी जाए रोशन यूनिवर्सिटी यूट्यूब चैनल पर और देखें सीखें।


Leave a Comment