Resume और CV मे क्या अंतर है
आज की डेट में हर स्टूडेंट एक अच्छी जॉब चाहता है ऐसी जॉब जिसमें उसको अच्छी सैलरी मिले और नैकरी भी उसके पसंद का हो लेकिन भैया जॉब मिलना हलवा पुरी है क्या एक अच्छी जॉब के लिए पहले देना होता है इंटरव्यू और उसके लिए सबसे जरूरी होता है आपका रिज्यूम (RESUME) में या CV 90% छात्र रिज्यूमे में और CV में हमेशा कंफ्यूज रहते हैं वो सोचते हैं पर्सनल इनफॉरमेशन एजुकेशनल क्वालिफिकेशन वर्क एक्सपीरियंस ये तो दोनों में होते हैं तो आखिर अंतर है कहां बस बिना सोचे समझे किसी का भी फॉर्मेट उठाते हैं उसमें अपना डिटेल्स फिल करते हैं और फाइल में रखते हैं और चल लेते हैं इंटरव्यू देने अब इन जनाब से ये पूछिए की इनसे मंगा क्या गया था रिज्यूम CV (सीभी) चौकगए ना तो दोस्तों अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं बताने वाला हूं की रिज्यूमे और CV में क्या अंतर होते हैं
CV – Curriculum Vitae
CV का मतलब होता है करिकुलम विटाई यह एक लैटिन शब्द है करिकुलम विटाई का मतलब होता है कोर्स ऑफ लाइफ जिस में आपका फुल इंट्रोडक्शन होता है आपका क्वालिफिकेशन आपका स्किल आपका इंटरेस्ट आपका एम और आपकी जो भी लाइव का अचीवमेंट है वो इसमें लिखे जाते हैं
RESUME (रिज्यूमे)
रिज्यूम में आप अपना इंट्रोडक्शन ब्रीफ में देते हैं इसमें आप उतना ही इनफॉरमेशन और स्किल बताते हैं जितना की आपको जॉब के लिए रेलीवेंट हो रिज्यूमे बेसिकली उनके लिए होता है जो की फ्रेशर है जो की अभी-अभी कॉलेज से पास आउट हुए हैं या फिर जिनके पास वर्क एक्सपीरियंस बिल्कुल कम होता है जबकि इसके विपरीत CV वो लोग इस्तेमाल करते हैं जिनके पास वर्क एक्सपीरियंस ज्यादा होता है और इनके अलावा उन्होंने कई कंपनियों में कम किए हुए होते हैं इसलिए वो लोग CV का इस्तेमाल करते हैं रिज्यूमे वैसे तो सिंगल पेज का होता है लेकिन आपका वर्क एक्सपीरियंस और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन अगर ज्यादा है तो आप इसको दो पेज में भी लिख सकते हैं इससे विपरीत हमारा CV 3 से 10 पेज का होता है क्योंकि हमें उसमें अपना वर्क एक्सपीरियंस एजुकेशनल क्वालिफिकेशन विस्तार से लिखना होता है हमें अपने रिज्यूम या CV को सरल यानी की सिंपल लैंग्वेज में लिखना चाहिए उसमें आप कोई भी ऐसा वर्ड या फिर सेंटेंस का इस्तेमाल ना करें जिसके बारे में आपको कोई भी नॉलेज ना हो क्योंकि किसी भी कंपनी का HR आपसे 10 गुना ज्यादा तेज होता है इसके अलावा आप अपने CV या फिर रिज्यूम में फॉन्ट का ध्यान जरूर रखें जिससे फॉन्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं उसको सदैव एक जैसा ही रखें ना की अलग-अलग इसके बाद आप कहीं भी इंटरव्यू के लिए जाए तो ये बात ध्यान रखें की आपके हाथ में रिज्यूम है या फिर CV और दोस्तों सिंपल तरीका से रिज्यूम वर्डपद या फिर वर्ड में कैसे बनाया जाता है इसके ऊपर हम ऑलरेडी वीडियो बना चुके हैं जिसका लिंक निचे दे रहे है नमस्कार प्रणाम
Some Useful Important Links
Resume और CV मे क्या अंतर है |
Click Here |
WordPad se resume kaise banaye |
Click Here |
Word Me Resume Kaise Banaye |
Click Here |
YouTube Channel |
Join Now |
Telegram Channel | Join Now |
Official WebSite |
Click Here |